Explore

Search

July 2, 2025 12:12 am

राजमहल प्रांगण की सफाई, काफी समय से कचरें के लगे हुए थे ढ़ेर

भदेसर। कस्बे के हृदय स्थल कहलाने वाले राजमहल प्रांगण की साफ सफाई उपखंड अधिकारी के निर्देशों के पश्चात ग्राम पंचायत के द्वारा करवाई गई।
साफ सफाई के बाद पूरा परिसर बिल्कुल साफ सुथरा दिखने लगा। भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के राजमहल में उपकोष कार्यालय आयुर्वेदिक कार्यालय संचालित है परंतु राजमहल के परिसर में कस्बे के ग्रामीणों के द्वारा अपने-अपने वाहन यहां पार्किंग कर दिए जाते थे इसी के साथ ग्राम वासियों के द्वारा एवं सफाई कर्मियों के द्वारा कचरा भी यहां डाला जाने लगा जिससे यह परिसर पूरा गंदगी से भर गया था उपकोष अधिकारी हंसा राजपुरोहित के द्वारा साफ सफाई हेतु ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के साथ-साथ उपखंड कार्यालय में सफाई के हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उपकोष अधिकारी के निवेदन पर उपखंड अधिकारी के द्वारा पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत को निर्देश देकर इस पूरे परिसर की साफ सफाई करने के निर्देश दिए उप खंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे के निर्देश के पश्चात पूरा प्रांगण साफ सुथरा हो गया एवं इस परिसर में अस्थाई रूप से की गई पार्किंग भी हट गई साफ सफाई के पश्चात पूरा परिसर आकर्षक हो गया ग्रामीणों ने बताया कि इस परिसर में पूर्व में बालिका विद्यालय अस्पताल तहसील पोस्ट ऑफिस ग्राम पंचायत एवं अन्य सरकारी कार्यालय संचालित थे इसी के साथ इसी परिसर में स्टार क्लब के द्वारा नियमित रूप से वॉलीबॉल भी खेला जाता था जिससे यहां साफ सफाई नियमित होती थी परंतु उपरोक्त सभी विभागों के नए भवन बनने के पश्चात यहां से सभी विभाग अपने-अपने भवनो में चले गए उसी का नतीजा यह रहा की इस परिसर में गंदगी के ढेर लगते गए।
उपकोष अधिकारी हंसा राजपुरोहित के निवेदन पर पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के द्वारा सफाई का जीममा लिया गया एवं साफ सफाई की गई। उपकोष अधिकारी हंसा राजपुरोहित ने उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, सरपंच रतन कंवर, ग्राम विकास अधिकारी उदय लाल जाट के साथ-साथ सफाई कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया कि उनके निवेदन पर इस परिसर की साफ-सफाई की गई।
उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे ने बताया कि इस परिसर में पूर्व में कस्बे के ग्रामीणों के द्वारा अपने-अपने वाहन खड़े किए जाते थे जो कि नियम के विरुद्ध थे। उन सभी वाहनधारियों को निर्देशित किया कि अपने वाहन अपने-अपने निजी स्थान पर पार्किंग करें।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर