

चित्तौड़गढ़। राउप्रावि मालकी चौगावडी में आज राजुलाल गुर्जर के बच्चे के जन्मदिवस के अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण और विद्यालय में व्हाइट बोर्ड भेंट किया गया। स्कूल में अनेकों कार्य करवाने को लेकर विद्यालय के प्रिंसीपल अरुणदेव त्रिपाठी का धन्यवाद ज्ञापित किया। गांव के राम लाल जाट, भगवान गुर्जर, लेहरु गुर्जर, राजु गुर्जर, राधेश्याम जाट, राधेश्याम गुर्जर, कमरुद्दीन मंसूरी, दुर्गेश शर्मा, राजेश शर्मा, भगवान गुर्जर खेड़ा वाले और गांव के नोजवान युवाओं ने विद्यालय के प्रिंसिपल अरुणदेव त्रिपाठी और पुरे स्टाफ का धन्यवाद किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़