चितौड़गढ़। चितौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के निदेशक मण्डल की बैठक बैंक अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अंषधारियों को वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2025 के लिए 10% लाभांश की घोषणा के साथ ही वार्षिक आमसभा आगामी 7 जून, 2025 शनिवार को इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में अपरान्ह 2 बजे आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैंक अध्यक्ष सेठिया के अनुसार 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा एक करोड 51 लाख 78 हजार रुपए का आयकर पूर्व लाभ के साथ ही अंकेक्षित लेखों के अनुमोदन के साथ ही बजट वार्षिक प्रतिवेदन एवं अन्य एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर अन्तिम रूप दिया गया। प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी के अनुसार प्रबन्धन मण्डल की बैठक भी अध्यक्ष सीए दिनेश सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित करने के पष्चात् संयुक्त रूप से बैंक की प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा की गई जिसमें उपाध्यक्ष षिवनारायण मानधना, निदेशकगण निदेशक रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया, बालकिशन धूत, वृद्धि चन्द कोठारी, राजेश काबरा, कल्याणी दीक्षित, सीए दिप्ती सेठिया, बाबरमल मीणा, हरिश चन्द्र आहूजा, नीतेश सेठिया एवं प्रबन्धन मण्डल सदस्य आदित्येन्द्र सेठिया, शान्तिलाल पुंगलिया के सानिध्य में सम्पन्न इस बैठक में व्यवसाय वृद्वि, ऋण वसूली, एनपीए, रजत जयन्ती वर्ष उद्धघाटन, प्रधान कार्यालय निर्माण शिलान्यास सहित आमसभा के एजेण्डा बिन्दुओं तथा उपनियम संशोधन के सम्बन्ध में चर्चा कर अनुमोदन किया गया। निदेषक बालकृष्ण धूत ने प्रधान कार्यालय निर्माण व स्टॉफ कमेटी अध्यक्ष रणजीत सिंह नाहर ने स्टॉफ ठांचा पुर्नगठन की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक संचालन श्रीमती वन्दना वजीरानी ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना ने व्यक्त किया।

●बैंक परिचय पत्रक का विमोचन
निदेशक मण्डल की बैठक में सहकारी समितियां उपरजिस्ट्रार संजय शर्मा ने कहा कि सहकारिता की सफलता का आधार जन विश्वसनीयता है एवं बैंक ने इसी आधार पर प्रगति की है। उन्होनें कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन तक सहकारिता को पहुंचना जरूरी है। उपरजिस्ट्रार संजय शर्मा, बैंक अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया, उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, प्रबन्धन मण्डल अध्यक्ष, सीए दिनेश सिसोदिया, प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी सहित निदेषक मण्डल सदस्योें के साथ बैंक परिचय पत्रक का विमोचन किया। यह पत्रक बैंक की सभी शाखाओं द्वारा व्यापक ग्राहक जन सम्पर्क के तहत पहुंचाया जायेगा।
●चन्देरिया एवं चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा ग्राहक सम्मान
बैंक की स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर बैंक की चन्देरिया एवं चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा बैंक के मूल्यवान ग्राहकों को ऊपरना पहना कर और मुंह मीठा करा कर अभिनंदन किया गया। चन्देरिया शाखा प्रबन्धक शुभम तरावत एवं चितौड़गढ़ शाखा प्रबंधक अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस पर ग्राहक भगवत सिंह सोंलकी, रतन सुखवाल, विजय चौधरी, लालूराम जटिया, मुकेश काबरा, नरेन्द्र मोची, भैरूलाल मेनारिया, प्रहलाद गवारिया, प्रहलाद वैष्णव, भवानी शंकर बैरागी, गणेश पुरोहित, जगदीश जाट, योगेश अग्रवाल, आर.के. गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, मोतीलाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कैलाश चंद्र सेन, जितेंद्र मौर्य, दिल बहादुर, कमलेश राव, बाबूलाल, सोहन बाई भोई, सुनील कुमार व्यास, सुरभि अग्रवाल, तेज सिंह सुराणा, छगनी बाई, भारत कुमार भारद्वाज, जुलेखा लोहार, केसर सिंह रावत, पारसमल सिंघवी, मनीष कुमार मित्तल, अशोक कुमार गन्ना, सोहनलाल तनवानी, राजेंद्र नाहटा, अशोक कुमार डांगी, एल.एस. जैन, विमल कुमार सुराणा, दिलीप कुमार, रतनलाल माली, अशोक कुमार न्याती, लक्ष्मण भोजवानी, महेंद्र कुमार टोंग्या, का बैंक स्टॉफ मनीष पाराशर, उत्तमचंद जैन, तरुण छाजेड,़ हितेश चतुर्वेदी, मनीषा बहन व्यास, अंकित तिवारी, अभिजीत लाड, लता शर्मा, कार्तिकेय पारीक, सुरेंद्र सिंह सारंगदेवोत, सुखराम मीणा आदि ने उपरणा ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया। संस्थापक बैंक अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया के सानिध्य में खोली गई 14 मई 2001 से चित्तौड़गढ़ में प्रथम शाखा सहित आज जिले की कुल 7 शाखाओं में 22 हजार ग्राहक जुड़े हैं और राष्ट्रीयकृत बैंकों के समकक्ष सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं शीघ्र ही शाखा स्तर पर भी रजत जयंती वर्ष के तहत् वृहद ग्राहक संवाद कार्यक्रम होंगे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़