डूंगला। उपखंड क्षेत्र के करसाना ग्राम पंचायत के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेंद्र सिंह ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा। कमलेंद्र सिंह पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता थे लेकिन भाजपा के विकास की लहर पार्टी में कार्यकर्ता का महत्व देश का सशक्त प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक के द्वारा कराई जा रहे विकास के कार्यों से प्रभावित होकर आपने भाजपा का दामन थामा। सहकारिता मंत्री गौतम दक्ष ने कमलेंद्र सिंह को साफा बंधवाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में करसाना ग्राम पंचायत प्रशासक नारायण लाल मेनारिया महेंद्र सिंह लाल सिंह भंवरलाल गायरी फतेहलाल मेनारिया राम सिंह सारंग देवोत भंवरलाल सुथार जमुनालाल सुथार रणवीर सिंह सारंगदेवोत आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़