Explore

Search

June 22, 2025 5:34 am

प्रशासन ने 100 से अधिक अवैध कोयला भट्टियों को तोड़ा

राजसमंद, (गौतम शर्मा)। आमेट उपखण्ड में पिछले कुछ समय से चल रही अवैध कोयले की भट्ठियों को लेकर मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आज स्थानीय प्रशासन ने 100 से अधिक अवैध कोयले की भट्टीयों को तोड़ा दिया। आमेट के जीलोला और गोविंदपुरा में हुई इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पारसमल बुनकर के निर्देशन में भू अभिलेख निरीक्षक जोरावर सिंह, पटवारी अनीता कल्याण सहित पर्याप्त पुलिस जाप्ता और राजस्व के अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दे संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के दौरान अवैध कोयले की भट्ठियों को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनके संबंध में जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दे रखे थे। इन तमाम शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आज कलेक्टर के आदेशों को की पालना में यह कार्रवाई की गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर