

चित्तौड़गढ़। कलेक्ट्रेट चौराहे पर बीती रात को हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई हैं जबकि उसका दोस्त घायल हो गया हैं। बताया जा रहा कि एक माह पहले हुए झगड़े को लेकर युवक की चाकू घोंपकर हत्या की गई हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात को कलेक्ट्रेट चौराहा के पास पंचायत समिति के बाहर शोभित और पंकज धोबी होटल पर चाय पीने आए थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आये युवकों ने शोभित रजक पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में पंकज के भी चाकू लग गए।
सरेआम चाकूबाजी की घटना में शोभित रजक उम्र 20 वर्ष निवासी किर खेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है, वही शोभित का दोस्त पंकज धोबी चाकूबाजी की इस घटना में घायल हुआ है। घायल पंकज धोबी ने बताया कि नितिन रजक, कालू कीर और एक अन्य युवक ने मिलकर उन पर धारदार हथियार चाकू से हमला किया है। दोनों घायलों का चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार के लिए भर्ती किया गया। चाकूबाजी की घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के कीर खेड़ा निवासी शोभित के गंभीर घाव और ज्यादा रक्तस्राव होने से उसकी सीरियस कंडीशन हो गई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस समेत कई लोग अस्पताल पहुंच गए। वही चाकूबाजी में मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर इस मामले में कोतवाली पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट पर नामजद मामला दर्ज कर लिया हैं। कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को डिटेन कर लिया हैं और एक अन्य की तलाश जारी हैं। उन्होंने बताया कि लड़की को लेकर पुराना विवाद था।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़