डूंगला। जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 22 गुरुवार को पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत बिलोदा में रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि रात्रि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो जनसुनवाई के दौरान आम जन की समस्याओं को सुनेंगे एवं मौके पर ही त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़