Explore

Search

July 2, 2025 1:17 am

सृजन की सुरक्षा 2025 को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द द्वारा बालिकाओं के नाम पौधे लगाकर की शुरुआत

राजसमन्द। पर्यावरण व बालिका संरक्षण के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए भारत के न्यायमूर्ति बी.आर गवई के निर्देशन में रालसा सृजन की सुरक्षा 2025 अभियान के तहत राजसमन्द जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में राजसमन्द जिला न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता सैनी, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भारत भूषण पाठक एवं सरपंच अयन जोशी द्वारा पसुन्द में अप्रैल व मई माह में जन्मी चार बच्चीयों के नाम पर 51 पौधे लगाकर बालिका संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है । सरपंच अयन जोशी ने बताया कि पौधारोपण के पश्च्यात चारो बच्चियों के अभिभावकों को ग्रीन गर्ल के लिए विशिष्ट पहचान पत्र जारी कर उपहार भेंट किया गया। इस विशिष्ट पहचान पत्र से बच्ची के बड़े होने तक हर विभाग द्वारा प्रमुखता से सहयोग करते हुए बच्ची को हर सरकारी योजना का लाभ पहुँचाने में प्राथमिकता से सहयोग करेगा। इस दौरान पूर्व उप्रधान सुरेश जोशी, वार्ड पंच कैलाश गुर्जर, वार्ड पंच कालू लाल कीर, गोविंद प्रजापत, मांगीलाल गायरी, उदयलाल श्रीमाली, जयराम लोहार, मनोज जोशी, गोपीलाल गायरी, रतन गोयल, भानु पालीवाल, मनीष गायरी, दिनेश लोहार व गाँव की मातृशक्ति के साथ अन्य ग्रामवासी उपस्थिति थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर