

डूंगला। बे मौसम बरसात ने जनता की परेशान बढ़ा दी हैं। बरसात के साथ तेज हवाओं ने बरसों पुराने पेड़ों को धराशाही कर दिया। गनीमत यह रही कि आवागमन बंद होने से कोई हताहत की खबर नहीं हैं। डूंगला बस स्टैंड के पास चित्तौड़ केंद्रीय सरकारी बैंक के सामने एक पुराना शिव बबुल का पेड़ आंधी तूफान की वजह से रोड़ के मध्य गिर गया जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आफत की बारिश कुछ देर के लिए बरसी लेकिन आम जनता को बहाल कर दिया। हालांकि बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़