Explore

Search

July 1, 2025 9:14 pm

बारिश से मौसम हुआ सुहावना, ओले भी गिरे

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के लापस्या, खंडेल,जुन्दा में शाम के समय जोरदार बारिश हुई है वहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लापस्या के शंभू लाल गाडरी ने बताया कि गुरुवार शाम को 6 बजे के करीब अचानक आसमान में बादल आ गया। देखते ही देखते मैंघ गर्जन के साथ 15 मिनट तक जोरदार बारिश हुई है और बारिश के साथ 5 मिनट तक बोर की आकृति के ओले भी गिरे हैं। बारिश से सड़कों पर पानी बह गया वहीं दिन भर की तेजगर्मी से बेहाल ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। इसी तरह जुन्दा के ओम शर्मा ने बताया कि जुन्दा में मेघगर्जन के साथ जोरदार बारिश के साथ बोर की आकृति के ओले गिरे बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वहीं खंडेल में भी आधे घंटे तक मध्यम वर्ग की बारिश हुई जिसे सड़कों पर एवं नालियों में जोरदार पानी भर गया यह बारिश होने से किसानों के खेतों में बुहाई की गई। कपास की फसल के लिये काफी कार गर साबित हुई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर