Explore

Search

June 21, 2025 12:46 am

चोरी व लूट का डेढ़ साल से वांछित आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद

चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना क्षैत्र के गणेशपुरा मे हुई चोरी व जोगणिया माता मे हुई लूट मे वांछित करीब डेढ साल से फरार आरोपी को बेगूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कस्बा बेगू में हुई चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी लूट, चोरी व मारपीट के 09 आपराधिक प्रकरणों में लिप्त पाया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 15 अप्रैल को बेगूं थाने के सादी निवासी राज कुमार धाकड़ की बेगूं के लालवाई फूलवाई चौक स्थित मेडिकल की दुकान से उसकी बाईक शाम के समय अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने का बेगूं थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शिवराज उप निरीक्षक थाना बेगू के जिम्मे किया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उक्त बाईक चोरी की घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी शिवराज उप निरीक्षक, कांस्टेबल मनोहर, धमेन्द्र, विजय व रमेश द्वारा हयूमन इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए सदिग्ध आरोपी की पहचान कर आरोपी राकेश पुत्र बाबूलाल कन्जर निवासी भवरिया खूर्द थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ राज. को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी ने सूचना के मुताबिक प्रकरण की मोटरसाईकिल चोरी करना बता अपराध करना कबूल किया। इस पर आरोपी राकेश कंजर को गिरफ्तार कर अनुसन्धान किया गया। आरोपी के कब्जे से कस्बा बेगू मे लालबाई फुलबाई चौक से हुई चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद की गई।
आरोपी राकेश कंजर द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर चेंची में जगदीश पुत्र रतनलाल तेली का 02 दिसम्बर 2023 को अपहरण कर लूट की वारदात को अजांम दिया गया था। जिसमें थाना बेगू पर प्रकरण पजिबद्व किया जाकर प्रकरण मे अब तक 06 आरोपी गिरप्तार किये जा चुके है। उक्त आरोपी राकेश कंजर डेड वर्ष से फरार चल रहा था। बेगूं थाना क्षैत्र के गणेशपुरा गाव मे गत 10 अप्रैल को कैलाश पुत्र जीतमल धाकड निवासी गणेशपुरा के घर मे रात्रि के समय करीब एक बजे अज्ञात बदमाशान द्वारा घूस कर चोरी की थी जिस पर प्रकरण पजिबद्व किया जाकर प्रकरण में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार हो प्रकरण में राकेश कंजर वाछित चल रहा था। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ कस्बा डुगरपुर मे भी चोरी की वारदात करना कबूल की। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है और भी घटना खुलने की सम्भावना है।

तरीका वारदात

उक्त आरोपी राकेश कंजर द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानो से रैकी कर मोटरसाईकिल व रात्रि मे घर मे घूसकर सोने व जेवरात चोरी करना। इसके विरूद्व अब तक 09 प्रकरण पजिबद्व हो लूट, चोरी व मारपीट के प्रकरण पजिबद्व है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर