Explore

Search

July 2, 2025 1:05 am

अर्बन बैंक रजत जयंती वर्ष उद्घाटन समारोह में राज्यपाल बागड़े होंगे मुख्य अतिथि

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के 25 वे स्थापना दिवस पर आगामी 7 जून शाम 4  बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित रजत जयंती समारोह उद्धघाटन व प्रधान कार्यालय निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागडे होंगे। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार सहित जिले के सांसद विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शिरकत करेंगे। अर्बन बैंक अध्यक्ष डॉ सेठिया सहित निदेशक रणजीत सिंह नाहर, सीए नितेश सेठिया एवं प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल का शॉल उपरना व गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन कर चित्तौड़गढ़ पधारने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। सहकारिता से जुड़े महामहिम ने बैंक अध्यक्ष डा सेठिया द्वारा प्रस्तुत 25 वर्षो के प्रगति विवरण पर हर्ष व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल ने विगत 19 मई को जनचेतना मंच राजस्थान द्वारा जयपुर में विमोचित स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान 2008 में प्रखर चिंतक पद्मश्री मुजफ्फर हुसैन के व्याख्यान की प्रकाशित पुस्तिका सुंदर स्मृति- 3 कि प्रति व अर्बन बैंक की 2024 की वार्षिक प्रतिवेदन पुस्तिका भी भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में राजभवन में तैनात आईएएस पृथ्वीराज आरएएस मुकेश कलाल व शरद तिवारी सहित राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक से भी भेंट कर बैंक के कार्यक्रम को जानकारी दी व कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर