Explore

Search

August 30, 2025 10:47 pm

हेरा फेरी-3 फ़िल्म : परेश रावल ने बीच में छोड़ी फ़िल्म

परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में काम करने से मना कर दिया है। दरअसल कहा जा रहा था कि परेश ने फिल्म के प्रोमो की शूटिंग की और फिर काम करने से मना कर दिया। ऐसे में अक्षय कुमार ने परेश पर 25 करोड़ रुपए का हर्जाना भरने का नोटिस भेज दिया है। वहीं अब परेश रावल से जुड़े एक सोर्स ने इस पर रिएक्ट किया है।
परेश रावल से जुड़े एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार, जिनका चार दशकों से भी अधिक का बेहतरीन करियर रहा है, उन्हें ‘गैर-जिम्मेदार’ कहना न सिर्फ गलत है, बल्कि मजाकिया भी लगता है। सच्चाई यह है कि फिल्म की मेन शूटिंग अभी शुरू ही नहीं हुई है, अब तक तो केवल एक प्रोमो शूट किया गया था।

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की खबरों पर सफाई आई है। सूत्रों के अनुसार, परेश मुख्य शूटिंग से पहले ही अलग हो गए थे, सिर्फ़ प्रोमो शूट किया था। हर्जाने की खबरें गलत बताई जा रही हैं।

असली शूटिंग तो अगले साल होने वाली थी। ऐसे में यह दावा करना कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है, पूरी तरह से गलत है। परेश रावल फिल्म से काफी पहले ही अलग हो चुके थे, उस समय तक तो न लाइट्स लगी थीं, न कैमरा रोल हुआ था और न ही शूटिंग की कोई शुरुआत हुई थी। उन्होंने अपने करियर में हर किरदार को संजीदगी से निभाकर बनाया है। उनका सफर ईमानदारी, अनुशासन और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर रहा है, न कि किसी अफवाह या सस्ती सुर्खियों के सहारे। ऐसे विवादों में पड़ना न उनकी जरूरत है और न ही उन्हें इससे कोई फर्क पड़ता है।’ इससे पहले रिपोर्ट्स के दावा था कि ‘हेरा फेरी 3’ के लिए परेश ने इस फिल्म को साइन करके साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था, लेकिन फिर वो मेकर्स से और ज्यादा फीस मांगने लगे, जब मेकर्स ने उनकी इस डिमांड को नहीं पूरा किया, तो उन्होंने इसे में काम करने से इनकार कर दिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर