Explore

Search

June 16, 2025 2:29 am

बाल्दी ने किया जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा पर पदभार ग्रहण

भीलवाड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा पर राज्य सरकार के आदेशानुसार रामेश्वर लाल बाल्दी ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया हैं। पदभार ग्रहण के समय कार्यालय स्टाफ के सदस्यों के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर नए जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। डीईओ रामेश्वर लाल बाल्दी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू कराने एवं शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सभी निजी स्कूलों का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। कोई भी कार्य पेन्डिंग होगा तो उसका फीडबैक लेकर शीध्र प्राथमिकता से किया जायेगा। इस मौके पर डॉ रामेश्वर प्रसाद जीनगर, विंसेंट विवेक एलिस, मुकेश जीनगर, नवीन जागेटिया, राकेश काष्ट, रामनारायण मूंदड़ा, रोशन लाल तोतला, कैलाश मूंदड़ा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय से सुरेश बडवा, पंकज जैन, राजेंद्र काबरा, राजेश सोमानी, बनवारी काबरा, संजय धीवा, राजेंद्र शर्मा, भारतीय मजदूर संघ से शिव नुवाल दिनेश भट्ट, सियाराम से प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रेमशंकर जोशी, महेश मंडोवरा, निजी विद्यालय से अर्जुन देवलिया, राजीव जैन, निजी विद्यालय से करण कटारिया, भेरू लाल तोलंबिया, विष्णु मारू, रेसापी से डॉ. श्यामलाल खटीक एवं पदम पाराशर, क्रीड़ा भारती से राजेंद्र काबरा, प्रधानाचार्य रमेश पारीक, गोपाल विजयवर्गीय, भागचंद सोमानी, तेजकरण बहेडिया, दलपत जैन, हितेश सुखववाल, सत्यनारायण खटीक, अभिषेक मीणा आदि उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर