Explore

Search

November 11, 2025 1:45 pm

सीबीईओ चौबीसा का बोहेड़ा में अभिनंदन कर विदा किया

बड़ीसादड़ी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा का डूंगरपुर स्थानांतरण हो जाने से डूंगरपुर जाते समय सुबह बोहेड़ा में रोक कर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारीगण एवं शिक्षकों द्वारा लाखनसुर बालाजी मंदिर परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करण के नेतृत्व में गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए अभिनंदन किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र मालू ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीईओ लक्ष्मीकांत चौबीसा को प्रतीक चिह्न, माला, उपरना, शॉल व मेवाड़ी पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में लक्ष्मीकांत चौबीसा ने झाला मान बड़ीसादड़ी क्षेत्र के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं को उनके कार्यकाल के दौरान समस्त जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, व्याख्याता बाबूलाल पोरवाल, सुरेश चंद्र डांगी, प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन, हीरालाल सालवी कृष्णार्जुन पार्थभक्ति, मुकेश कुमार अग्रवाल, उदय लाल सालवी भैरूलाल सालवी, नर्बदा शंकर पुष्करणा, शारीरिक शिक्षक नटवरलाल चौबीसा, मांगूगिरी गोस्वामी, मुकेश कुमार मालू, केदारमल सोनी, कैलाश गिरी गोस्वामी व कैलाश चंद्र प्रजापत आदि मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर