भीलवाड़ा। जिले के जहाजपुर में स्थित श्री जहाज मंदिर में हुई करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त गया है इसको लेकर जैन समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर और भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जिसमें इस चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। जैन समाज के प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने कहा कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध और जैन समाज की आस्था का केंद्र जाजपुर स्वस्तिक धाम श्री जहाज मंदिर में कल देर रात करोड़ों रुपए की चोरी हुई है लाखों करोड़ों लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। अगर इस जगह पर चोरी होती है तो प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर सवाल उठता है। इस गंभीर चोरी की घटना की त्वरित, निष्पक्ष एवं उच्च-स्तरीय जांच करवाई जाए। सीसीटीवी फुटेज, सुरक्षा चूक और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच तत्काल प्रारम्भकी जाए। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। मंदिर परिसर एवं अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त व आधुनिक बनाया जाए। चोरी गई सामग्री को जल्द से जल्द बरामद करने हेतु विशेष टीम गठित की जाए। यह केवल एक मंदिर में चोरी नहीं है, बल्कि जैन समाज की आस्था, धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक सौहार्द पर सीधा आक्रमण है। यदि इस विषय में शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है, तो समाज में रोष और असंतोष फैलने की पूर्ण संभावना है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़