
शाहपुरा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय फुलिया कला द्वारा उपशाखा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी अध्यापकों सहित सभी संवर्गों के स्थानांतरण से रोक हटाकर जल्द स्थानांतरण करने को लेकर एवं विगत आठ माह से कुक कम हेल्पर का मानदेय भुगतान नहीं होने एवं कुकिंग कन्वर्जन की राशि अधूरी भुगतान होने से विद्यालयों में पोषाहार पकाने वाले कुक कम हेल्पर को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है। विद्यालय में पोषाहार बनाने के लिए बाजार से खरीदी जाने वाली सामग्री लाने में परेशानी हो रही है। इन को लेकर उपखंड अधिकारी फूलिया कलां को शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार एवं आयुक्त, मिड डे मिल जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षा विभाग सरकार का सबसे बड़ा विभाग होते हुए भी लगातार शिक्षको की अनदेखी की जा रही है l इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। संगठन ने मांग की है कि शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी अध्यापकों सहित सभी संवर्गों के स्थानांतरण से रोक हटाकर राहत प्रदान करे। ज्ञापन में जिला प्रतिनिधि प्रशांत चौधरी, महेश पाराशर, संकुल संयोजक ओम प्रकाश चौधरी, जिनेंद्र जैन, बसंत नौलखा,सुनील नागर, राजेंद्र गोस्वामी महावीर प्रसाद जाट, भैरू लाल तेली, चंद्र प्रकाश स्वर्णकार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़