Explore

Search

July 2, 2025 1:10 am

जिला स्तरीय खान विकास, पर्यावरण सरंक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक आयोजित

चितौडगढ़। जिला स्तरीय खान विकास, पर्यावरण सरंक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सचिव ने बताया कि जिले में अवैध खनन / निर्गमन /भण्डारण के विरूद्ध की गई कार्यवाही का वर्षवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में प्रस्तुत विवरण के अनुसार जिला चितौडगढ़ में वर्ष 2024-25 में अवैध खनन के 44 प्रकरण, अवैध निर्गमन के 140 प्रकरण तथा अवैध भण्डारण के 15 प्रकरण कुल 199 बनाए जाकर जुर्माना राशि रूपये 43910602 वसूल किए गए तथा वितिय वर्ष 2025-26 में दिनांक 23 मई 2025 तक अवैध खनन के 11 प्रकरण, अवैध निर्गमन के 31 प्रकरण व अवैध भण्डारण के 5 प्रकरण कुल 47 प्रकरण बनाए जाकर जुर्माना राशि रूपये 4978139 वसूल किए गए।
अध्यक्ष जिला कलक्टर ने उपखण्डवार अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध की गई कार्यवाही एवं उपखण्ड में स्थित संवैदनशील क्षेत्रों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उपखण्ड वार अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही संयुक्त रूप से किए जाने के निर्देश प्रदान किए। पर्यावरण संरक्षण एवं विकास हेतु जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित खनन उद्यमियों को वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त सदस्य सचिव द्वारा जिला चितौडगढ़ में बंद पड़े खनन पट्टा क्षेत्र को चिन्हित कर अधिकतम वृक्षारोपण हेतु भूमि आरक्षित करने हेतु कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित खनिज उद्यमियों द्वारा जिले में खनिज विकास हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
बैठक में राहुल झाझडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, रामचन्द्र खटीक, विनोद मल्होत्रा, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त उप अधीक्षक पुलिस, सदस्य सचिव खनि अभियंता एहतेशाम सिद्धिकी, सहायक खनि अभियंता निम्बाहेड़ा रणजीत मीणा एवं खनिज उद्यमि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर