

चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के काशी जिला पुलिस के 25 हजार रूपये के वांछित ईनामी आरोपी राजू उर्फ शिव पारदी पुत्र गोपाल उर्फ बिरजू को डिटेन कर गिरफ्तार करवाया। आरोपी काशी जिले के लंका थाने में 2020 से लूट के दौरान हत्या के मामले फरार था। निम्बाहेड़ा पुलिस ने कस्बे में हुई चोरी के मामले के गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कस्बा निम्बाहेड़ा के वाम नगर में विगत दिनों हुई चोरी के मामले में निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस के अनुसंधान अधिकारी एएसआई मय टीम द्वारा एमपी के नीमच निवासी दो आरोपी अजय पारदी पुत्र ज्ञान सिंह व राजू उर्फ शिवा पारदी पुत्र बिरजू उर्फ गोपाल एवं भोपाल निवासी आरोपी गणेश पूजा लालचंद पारदी को गिरफ्तार कर तफतीश के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था।

राजु पारदी शातिर बदमाश हैं जो किसी भी थाने के प्रकरण में गिरफ्तार होने पर हर बार अपना नया नाम पता बताता है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तार बदमाश अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के शातिर नकबजन होने से तीनों आरोपियों के इश्तिहार जारी करवाये गये थे। यूपी के काशी जिले के लंका थाने में राजू उर्फ शिवा पारदी लूट के दौरान हत्या के एक मामले में 2020 से फरार चल रहा है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन, वाराणसी द्वारा आरोपी राजू उर्फ शिवा एवं उसके दो अन्य साथियों पर 25-25 हजार रूपये के ईनाम घोषित किये गये है। उक्त आरोपी राजु पारदी को चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। आरोपी के निवास के पते में विरोधाभास होने पर उसके फोटो से मिलान किया गया तो राजु पारदी काशी जिले के थाना लंका का ईनामी अभियुक्त होना पाया। जिसकी सूचना काशी पुलिस को दी गई। थाना लंका पुलिस टीम थाना कोतवाली निम्बाहेडा पहुंची। कोर्ट से आदेश प्राप्त कर अभियुक्त राजु पारदी को निम्बाहेडा जेल से प्राप्त करवाकर सुपुर्द किया गया। आरोपी राजु पारदी शातिर बदमाश हैं जो किसी भी थाने के प्रकरण में गिरफ्तार होने पर हर बार अपना नया नाम पता बताता है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़