Explore

Search

June 16, 2025 3:34 am

अपहरण, लूट व फायरिंग कर हत्या के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार

बेगूं। बेगूं थाना पुलिस ने अपहरण, लूट व फायरिग कर हत्या के प्रयास के मामलों मे करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। 2 दिसम्बर 2023 को चेंची निवासी जगदीश पुत्र रतनलाल तेली का अपहरण कर लूट की वारदात को अजांम देने के मामले में थाना बेगू पर दर्ज प्रकरण मे बेगूं पुलिस द्वारा अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण मे करीब डेढ साल से फरार वाछित आरोपी रमेश उर्फ ममतीया उर्फ अमित पुत्र रतनलाल कन्जर निवासी भवरिया खूर्द थाना बेगू की तलाश जारी थी, जिसे गठित टीम द्वारा उनके ननिहाल रायता में दबिश देकर व घेराबंदी कर व पीछा कर डिटेन कर प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया, जिसका पीसी रिमाण्ड लिया जाकर गहनता से पूछताछ जारी है व और भी घटना खुलने की सम्भावना है।
29 मई 2024 की रात्रि को जेसीबी चालक आंवलहेडा निवासी हेमराज भील पर डेर नामक स्थान पर तीन मोटरसाइकिल पर आये व्यक्तियों घीसालाल गुर्जर ,नरेश पुत्र रामचंद्र गुर्जर ,कन्हैयालाल गुर्जर निवासी मडावदा, गोपाल प्रजापत निवासी परख्या खेड़ी,अशोक खाती निवासी काकरिया तलाई  (एमपी) ने जेसीबी चलाते हुए को रोका उसे गाली गाली गलौज करते हुए, अशोक खाती ने हेमराज पर जान से मारने की नीयत से अवैध देसी कटटे से तीन फायर किए जिसे हेमराज डर कर जेसीबी छोड़कर भाग गया। घटना पर प्रकरण दर्ज कर अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण मे वाछित आरोपी मड़ावदा थाना बेगू निवासी नरेश पुत्र रामचन्द्र गुर्जर को गठित टीम द्वारा दबिश देकर पाछुंन्दा के पास से डिटेन कर गिरप्तार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर