राजसमंद। जिला कारागृह में आज प्रशासन और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में औचक तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जेल में कोई अवांछित सामग्री नहीं मिली।
चार थानों की पुलिस ने राजसमंद तहसीलदार विजय कुमार के नेतृत्व में जेल की सघन तलाशी ली। जेल उपाधीक्षक हेमंत सालवी, थानाधिकारी राजनगर सवाई सिंह, कांकरोली, कुंवारियां थाना और महिला थाना पुलिस जाप्ता द्वारा जेल की तलाशी ली गई। तलाशी में जेल में किसी भी प्रकार की निषिद्ध सामग्री नहीं मिली। राजसमंद तहसीलदार विजय कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा प्रतिदिन और जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा नियमित औचक तलाशी ली जाती है जिससे किसी भी प्रकार की निषिद्ध सामग्री का जेल में प्रवेश ना हो पाए और अपराधों पर रोकथाम और नियंत्रण बना रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़