
भीलवा
ड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत आरकेआरसी व्यास नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन महेश स्पोटस एकेडमी मे गुरूवार देर रात सम्पन्न हुआ। जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शको ने मेच का आंनद लिया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल नेे बताया की समापन पर योगेश लढ़ा, अनिल धुत, प्रदीप बल्दवा, गोविन्द प्रसाद सोडानी, नंदु झंवर, सत्यनारायण डाड, नारायण लढ़ा, रोहित गगड़, का आतिथ्य प्राप्त हुआ। समापन पर प्रथम मेच तृतीय स्थान के लिए विजय सिंह पथिक नगर ए वर्सेस पुराना शहर के मध्य हुआ जिसमे विजय सिंह पथिक नगर ए टीम विजय रही। दुसरा मेच आरकेआरसी पंचमुखी वर्सेस शास्त्रीनगर के मध्य खेला गया जिसमे आरकेआरसी पंचमुखी विजय रही। मंत्री कमलेश लाठी ने बताया की आयोजन में अध्यक्ष नारायण लढ़ा, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर झंवर, सुरेश कचोलिया सहित प्रभारी रामपाल असावा के साथ ही सह प्रभारी रूपलाल गगरानी, ओमप्रकाश सोमानी, अनूप समदानी, मुकेश बहेड़िया, प्रशांत समदानी, दिलीप कोगटा, नरेंद्र डाड का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर राधेश्याम सोमाणी, केजी राठी, कैलाश अजमेरा, अर्चित मून्द्रड़ा, प्रहलाद नुवाल, प्रमोद डाड़, विनय माहेश्वरी, मनोज नवाल, दिनेश छापरवाल, दिनेश सोनी, दिनेश राठी, सुधीर बाहेती सहित विभिन्न क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष मंत्री, युवा साथी व समाज जन मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़