Explore

Search

June 22, 2025 4:59 am

लूट और बाइक चोरी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश,मोग्या व बावरी गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

निकुंभ। निकुंभ थाना पुलिस ने बडीसादडी, मंगलवाड मण्डफिया थानो की लुट तथा चोरी की करीब 6 वारदातों का खुलासा करते हुए मोग्या व बावरी गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की। निकुम्भ थानाधिकारी रामसिहं के सुपरविजन में थाना निकुम्भ में पिछले दिनो माईंस पर चोकीदारो के साथ मारपीट कर बन्दूक, मोटरसाईकिल, केबल वगैरा चोरी करने एवं गांव पालाखेडी से रात्री को सोई हुई महिला के गले से मांदलिया लूटने व गांव भालोट से चोरी गई मोटरसाईकिल सहित तीनो मामलो  का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एएसआई बलवन्तसिंह मय जाप्ते की एक टीम गठित की गई।   पुलिस थाना निकुम्भ की टीम व साईबर सैल की टीम द्वारा तकनीकी डाटा एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाये तथा रूट के रास्तों के करीब 20 सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग प्राप्त कर साईबर सैल के कानि रामावतार की मदद से तकनीकी विश्लेषण करवाया गया। आरोपियो को नामजद कर धरपकड का प्रयास करते हुए पुलिस ने भैरूलाल पुत्र पूरण लाल मोग्या उम्र 22 साल निवासी बानकिया की भागल थाना बडीसादडी, विशाल पुत्र शोभालाल मोग्या उम्र 19 साल निवासी पालाखेडी थाना निकुम्भ को गिरफ्तार किया व दोनों की सूचना निशादेही से भैरूलाल के घर पर छुपाई हुई भालोट से चुराई हुई बाईक बरामद की गई है।


तरीका वारदात
बाईक चोरी में गिरफ्तार आरोपी भैरूलाल व विशाल द्वारा अपने साथियो के साथ बाईको पर दिन में घूमते और कही पर भी अकेली महिलाओ को देख गहने लूट लिये जाते और लूटने के बाद कच्चे रास्तो से भाग जाते तथा रात्री को जब भी घटना को अन्जाम देते तब अपने मोबाईल बन्द कर घटनास्थल पहुंचते थे। गिरफतार आरोपी के दिगर साथी मुख्य आरोपी छोटीसादडी जिला प्रतापगढ का हिस्ट्रीशीटर कंवरलाल बावरी है जो अलग अलग बदमाशो को अलग अलग वारदातो में शामिल कर वारदातों को अन्जाम दिया जाता है।

आरोपियो द्वारा कबूल की गई वारदाते
उक्त दोनो आरोपियो द्वारा चित्तौडगढ जिले के निकुम्भ, बडीसादडी मंगलवाड, मण्डफिया थाने के अलग अलग गांवो से अलग अलग साथियो के साथ 6 वारदाते करना बताया है।
1. 11 मई 2025 की रात्री को भाटो का मिन्नाणा माईन्स पर सोये चोकीदारो से मारपीट कर एक बन्दूक ,एक बाईक व कैबल ,नगदी व सोने के लोंग ले जाना।
2. 20 मई 2025 को खरदेवला थाना बडीसादडी सर्कल मे रास्ते जाती महिला का मांदलिया छीनकर ले भागे।
3. 21 मई 2025 को मण्डफिया से मोटरसाईकिल चोरी कर ले गये।
4. 21 मई 2025 को भालोट से मोटरसाईकिल चोरी कर ले गये।
5. 21 मई 2025 को थाना सर्कल मंगलवाड के नंगावली गांव के समीप रास्ते जाती महिला को डरा धमकाकर टोप्स ले गये।
6. 18 मई 2025 की रात्री में पालाखेडी में घर में सोई हुई महिला के गले का मांदलिया मारपीट कर छीन कर ले गये।

आपराधिक रिकार्ड
1. फरार मुख्य सरगना कंवरलाल पिता केशुराम बावरी निवासी बम्बोरा खालसा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ जो थाना छोटीसादडी का हिस्ट्रीशीटर हो चोरी लूट नकबजनी डकेती आर्म्स एक्ट बलात्कार एनडीपीएस एक्ट सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट विधुत चोरी जुआ एक्ट एवं मारपीट सहित करीब 24 प्रकरणो में न्यायालय में चालान हो रखा है।
2. गिरफतार आरोपी भैरूलाल के खिलाफ मन्दिर चोरी एवं लूट के तीन मामलो में चालान हो रखा है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर