Explore

Search

June 22, 2025 5:22 am

चित्तौड़गढ़ में CBN की बड़ी कार्रवाई, एक गोदाम से 48 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सीबीएन की चित्तौड़गढ़ इकाई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चंदेरिया स्थित आदित्य केमिकल्स के गोदाम परिसर में बने एक कमरे में छापा मारकर अधिकारियों ने 48 किलोग्राम से अवैध गांजा बरामद किया। इस दौरान मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सीबीएन के उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्द्रेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने 29 मई को चंदेरिया में आदित्य केमिकल्स गोदाम के अंदर बने एक कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वहां से चार बैगों में भरकर रखा गया कुल 48 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ को एनडीपीएस अधिनियम 1985 की प्रासंगिक धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा गांजा तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

जब्त हुआ अवैध गांजा

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर