

राजसमंद। जिले के केलवा क्षेत्र के देवपुरा व धायला ग्राम पंचायत में चल रहे हैं मनरेगा कार्यक्रम को लेकर आज राजसमन्द उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने नरेगा स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया है वहीं मौके पर छाया पानी दवा आदि की व्यवस्था को लेकर मेट से बातचीत की है वही मौके पर कितने मजदूर हैं क्या काम दिया जा रहा है आदि के बारे में एसडीओ ने मेट से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं गर्मी को मध्य नजर रखते हुए श्रमिकों को अपने स्वास्थ्य का पूरा पूरा ध्यान रखने की अपील की है इस दौरान गार्ड वेणीराम कुमावत सहित अधिकारी मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़