
डूंगला, (राजेन्द्र मोगरा)। लखपति दीदी योजना और पशु सखी योजना में लगातार बनाये रखने और काम से नही हटाने की एवज में परिवादिया से 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते राजीविका की डूंगला ब्लॉक की परियोजना प्रबन्धक श्रीमती ममता माली को चित्तौड़गढ़ एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।


एसीबी चित्तौड़गढ़ के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि एक परिवादिया ने चित्तौड़गढ़ एसीबी कार्यालय पर शिकायत दर्ज करवाई की डूंगला ब्लॉक की राजीविका परियोजना प्रबन्ध संविदाकर्मी ममता माली उसे लखपति दीदी योजना और पशु सखी योजना में बनाये रखने व नही हटाने की एवज में 25 सौ रुपए की डिमांड कर रही हैं। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन के बाद आज राजीविका की डूंगला ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक ममता माली ने परिवादिया से 25 सौ रुपए लेते ही एसीबी ने इशारा पाकर परियोजना प्रबंधक संविदाकर्मी ममता माली को रँगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसीबी की अग्रिम कार्यवाही जारी हैं। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चित्तौडगढ़ द्वारा आज कार्यवाही करते हुए श्रीमति ममता माली हाल ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक (बीपीएम) (संविदाकर्मी), कार्यालय ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक राजीविका विभाग डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ को 2500 रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़