Explore

Search

June 22, 2025 4:05 am

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक  की अध्यक्षयता में जिला/ब्लॉक/ग्राम पंचायत स्तर के समस्त अधिकारियो की विडियो-कोन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को डीओआईटी कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 हेतु 20 मई 2025 से 20 जून 2025 तक 30 दिवसीय काउन्ट-डाउन योगाभ्यास कार्यक्रम जिला/ ब्लॉक/ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करने हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एंव उपखण्ड अधिकारी को जिले के समस्त अधिकारी/कार्मिको, सामाजिक संगठनो/संस्थाओं के प्रतिभागियो को सम्मिलित कर सफल आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला नोडल अधिकारी उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के डॉ. तरूण कुमार प्रमाणिक ने बताया कि 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को गीनिज बुक आफ रिकोर्ड्स में दर्ज कराने के लक्ष्य को लेकर समस्त आमजन को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाना सुनिश्चित किया गया।

बैठक में जिले के समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण एंव उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. विनोद गन्धर्व सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश माली एंव योग से जुडे समस्त स्वंयम सेवी सस्थाओ के पदाधिकारी पतंजली के जिला संयोजक सुरेश शर्मा एवं आर्ट आफ लिविगं के संयोजक राकेश सुखवाल आदि उपस्थित रहें ।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर