Explore

Search

June 21, 2025 2:07 am

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों एवं कार्यालयों में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

भीलवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों सहित कार्यालय परिसरों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सी पी गोस्वामी और आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने आरसीएचओ कार्यालय, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और विभागीय अधिकारी व कार्मिकों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हमें अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने होंगे। पौधारोपण और प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी स्टाफ और प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाकर अपने आवास के आसपास पौधारोपण करने और उनकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कार्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए भी अपील की। आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने भी पौधारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि यह हमारे भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है। उन्होंने सभी से पौधारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने का आग्रह किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर