

राशमी। थाना क्षेत्र के सोमरवालों का खेड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत नंगपुरा गांव में बुधवार मध्य रात्रि एक युवक की पत्थरों व लकड़ियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही हैं। घटना को लेकर पुलिस ने 13 जनों को नामजद करते हुए सात-आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने हत्या को लेकर संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है। गंगरार पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक तथ्य जुटाए हैं। घटना पर नाथ समाज के लोगों ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा को सौंपा। डीएसपी कुमावत ने बताया कि रावत जाति बाहुल्य नंगपुरा गांव में नाथ समाज का एक ही परिवार रहता है। किसी बात को लेकर गणेश नाथ के साथ रावत परिवार रंजिश पाले हुए था। रंजीश के चलते मृतक गणेश नाथ (30 वर्ष) करीब डेढ़ वर्ष से गांव में नहीं आ रहा था। गणेश नाथ बुधवार देर शाम अपने घर पहुंचा। जिसकी जानकारी मिलने पर गांव के किशन सिंह रावत के परिवार के एक दर्जन से भी अधिक लोग अपने सात-आठ साथियों को लेकर मध्य रात्रि में गणेश नाथ के मकान के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घटना की आशंका में पहले से सचेत गणेश नाथ मकान के पीछे से निकल कर खेतों की ओर भागने लगा। इस दौरान गणेश नाथ के परिवार की महिलाओं ने हमलावरों को रोकना चाहा तो उन्होंने महिलाओं पर मिर्ची पाउडर फेंकते हुए उनके साथ भी मारपीट की। गणेश नाथ को खेतों की ओर भागता देख हमलावर उसके पीछे दौड़ पड़े तथा खेत में गणेश नाथ को नीचे गिरा दिया। व उसके साथ पत्थरों व लकड़ियों से गंभीर रूप से मारपीट की। जिससे वह अचेत हो गया। घटना की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र नंगपुरा गांव पहुंचे तथा गणेश के परिवार वालों को साथ लेकर खेतों में गणेश को संभाला गया। जहां गणेश नाथ अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल भी मौके पर पहुंचे। गणेश नाथ को अचेत अवस्था में राशमी अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर 13 जनों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को डिटेन करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
●हत्या पर नाथ समाज ने जताया आक्रोश- गणेश नाथ की हत्या की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में नाथ समाज के लोग राशमी पहुंचे। जहां उन्होंने घटना पर आक्रोश जताते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। नाथ समाज के लोगों ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। लोगों ने उपखंड अधिकारी व थाना अधिकारी के समक्ष आरोप लगाया कि मृतक गणेश व उसके परिवार जनों को आरोपी बार-बार एलानिया धमकियां दे रहे थे जिसको लेकर मृतक की माता संतोषी बाई ने गत वर्ष नवंबर माह में तथा हाल ही में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर रिपोर्ट दी थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक की मृतक गणेश नाथ बुधवार को भी गांव जाने से पहले थाने में आया था तथा पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लेकर उसे निसंकोच गांव चले जाने को कहा। वह अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर बुधवार देर शाम घर पहुंचा इसी दरमियान आरोपियों को गणेश नाथ के घर आने की जानकारी मिल गई तथा मध्य रात्रि में उन्होंने घर पर धावा बोलकर गणेश नाथ की पत्थरों व लाठियां से पीट-पीट कर खेत में हत्या कर दी।

●इकलौता था गणेश नाथ-
नंगपुरा गांव में गणेश नाथ का एक ही परिवार रहता है। बाकी अन्य परिवार रावत समाज के हैं। गणेश नाथ के पिता शंभू नाथ की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। गणेश नाथ की माता 70 वर्ष की उम्र दराज महिला है। परिवार में गणेश नाथ की पत्नी रेखा व उसके 3 वर्ष का पुत्र कार्तिक हैं। गणेश नाथ कमाने वाला अकेला व्यक्ति था। जो बाहर मजदूरी करता था। गणेश नाथ की मौत के बाद उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। अपने बुढ़ापे की लाठी छिनने के बाद गणेश नाथ की मां संतोषी बाई गुरुवार को बेसहारा होकर बेसाखी के सहारे न्याय के लिए उपखंड कार्यालय पहुंची। इस दौरान गणेश नाथ का पुत्र अपने पिता की हत्या से बेखबर होकर उपखंड कार्यालय परिसर में थर्माकोल की गाड़ी बनाकर मिट्टी में खेलता हुआ नजर आया।
