

चित्तौड़गढ़। राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे शनिवार को चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक की स्थापना के 25 वे वर्ष में प्रवेश करने पर आयोजित रजत जयंती वर्ष उद्घाटन एवं प्रधान कार्यालय भवन के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
बैंक के अध्यक्ष आई एम सेठिया ने बताया कि राज्यपाल शनिवार को सांय 4 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहकारी चिंतक एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे होंगे। समारोह के विशेष अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक होंगे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़