

चित्तौड़गढ़। डूंगला पंचायत समिति के वार्ड 14 में आज पंचायत समिति सदस्य के लिए उप चुनाव हो रहा हैं। कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा हैं। कांग्रेस से सीता बाई और भाजपा से भैरु लाल चुनावी मैदान में हैं। इधर कांग्रेस ने कहा कि चुनाव प्रचार में सरकारी मशनरी का उपयोग किया जा हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सहकारिता मंत्री गौतम दक के गार्ड भैरु लाल तेली द्वारा भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहा हैं जबकि सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रचार नही कर सकता हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़