Explore

Search

June 22, 2025 4:20 am

चित्तौड़गढ़ में CBN की बड़ी कार्रवाई : कनेरा क्षेत्र से 9 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए की जा रही सतत कार्रवाई के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त की है। CBN चित्तौड़गढ़ सेल की टीम ने निंबाहेड़ा उपखंड के कनेरा क्षेत्र में 6 जून को भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन में भारी मात्रा में डोडा चूरा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल की टीम ने बांगेड़ा घाटा-कनेरा रोड क्षेत्र में सघन निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद संदिग्ध वाहन दिखाई देने पर उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।



लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वह वाहन कनेरा और बांगेड़ा घाटा गांव के बीच कच्चे रास्ते पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। तलाशी के दौरान वाहन में छुपाकर रखे गए 973.700 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। मौके पर कोई तस्कर नहीं मिला।

CBN टीम ने बरामद मादक पदार्थ और पिकअप वाहन को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है और तस्करों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर