Explore

Search

June 22, 2025 5:41 am

10 बीघा आबादी भूमि के पट्टों में घोटाले का आरोप, सरपंच व सचिव पर निजी लाभ के लिए भू माफियाओं को दिए पट्टे

चित्तौड़गढ़/रावतभाटा। तहसील रावतभाटा की ग्राम पंचायत मेघनिवास के ग्राम बालेछा में आबादी भूमि के पट्टों को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। गांव के लोगों ने बेगू पंचायत समिति पहुंचकर विरोध जताते हुए बेगूं विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा गया। वही प्रधान नारू लाल भील को भी इस मामले को लेकर अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत मेघनिवास के बालेछा ग्राम की करीब 10 बीघा आबादी भूमि, जिस पर पिछले 30 वर्षों से मध्यप्रदेश के कुछ लोगों का अवैध कब्जा था, उसे प्रशासन द्वारा चार वर्ष पूर्व मुक्त करवा कर ग्राम पंचायत को सौंपा गया था। इस भूमि पर ग्राम की निर्धन और असहाय जनता को बसाने की योजना थी।


हाल ही में उक्त भूमि की नीलामी के लिए एक निविदा कोटा संस्करण की एक अखबार में प्रकाशित की गई थी। और जिसका न ही ग्राम क्षेत्र में इसका वितरण होता है। न ही किसी को इसकी जानकारी हुई। आरोप है कि इस निविदा को बिना किसी ग्राम सभा की बैठक बुलाए, वार्ड पंचों की सहमति के बिना पारित कर लिया गया। बाद में अन्य तरीके से वार्ड पंचों से हस्ताक्षर करवा लिए गए।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने इस बहुमूल्य सड़क किनारे जमीन को भारी रकम लेकर मध्यप्रदेश एवं बाहरी भू-माफियाओं के नाम पट्टे कर दिए। ग्राम पंचायत को आय के नाम पर नाममात्र राशि की रसीद जारी की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस पूरे प्रकरण में भ्रष्टाचार और अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं पंचायती राज विभाग से मांग की है कि मध्यप्रदेश एवं बाहरी लोगों के नाम जारी किए गए सभी पट्टे तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएं तथा ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर