Explore

Search

June 22, 2025 4:42 am

जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जनसुनवाई कक्ष में प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी एवं समिति की सदस्य सचिव  बीनू देवल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित आधार केंद्रों की समीक्षा (रजिस्ट्रार वार), सभी आधार केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग से समन्वय कर नवीन स्थानों पर नए आधार केंद्र स्थापित किए जाएं, ताकि आम नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

नियमित निरीक्षण
सभी रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया कि आधार केंद्रों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें, जिससे कार्य में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनी रहे।

विशेष शिविरों का आयोजन
10 वर्ष पुराने आधार कार्ड धारकों के दस्तावेज अपलोड एवं अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट (MBU) के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, बच्चों की आधार आईडी बनाने में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

राज्य सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु आयोजित जन कल्याण शिविरों में आधार ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सभी रजिस्ट्रार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक के माध्यम से जिले में आधार पंजीयन और अद्यतन सेवाओं को और अधिक सुलभ, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के प्रयासों पर बल दिया गया।

बैठक में पुलिस विभाग से उप अधीक्षक विनय चौधरी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्र प्रकाश झा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक प्रवीण कुमार जैन, प्रोग्रामर 
रेखा बुकण, शिक्षा विभाग से लोकेश नारायण शर्मा, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से मनीष सुहालका एवं परेश टांक, डाक विभाग से लादू लाल, तथा कॉमन सर्विस सेंटर से मंजूर कुरेशी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर