

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेवाड़ दौरे को लेकर गुरुवार 12 जून को विभिन्न स्थानों जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह गाडन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी के अनुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी 12 जून को प्रातः 7.30 बजे वायुयान द्वारा उदयपुर पहुंचेंगे।


उदयपुर से सड़क मार्ग द्वारा 9 बजे मंगलवाड़ चौराहे पर डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा के नेतृत्व में, 9.30 पर भादसोड़ा चौराहा पर जिलाध्यक्ष भेरुलाल चौधरी के नेतृत्व में स्वागत होगा। उसके पश्चात 11 बजे चित्तौड़गढ़ में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा रोड़ स्थित आनदंम रिसोर्ट पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहां से दोपहर 12.30 पर निम्बाहेड़ा में पूर्व केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में रानी खेड़ा चौराहा स्थित होटल चेतक में स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा सहित जिले के पदाधिकारी साथ रहेंगे। उसके बाद 1.30 बजे प्रतापगढ़ पहुंचकर संविधान बचाओ रैली में भाग लेंगे। 13 जून को प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे। बांसवाड़ा से अपराह्न 3 बजे प्रस्थान कर सांय 6 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम उदयपुर करेंगे। चित्तौड़गढ़ जिले के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी विभिन्न स्थानों पर स्वागत समारोह में शामिल होंगे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़