Explore

Search

July 1, 2025 9:16 pm

गुजरात में एयर इंडिया  फ्लाइट हादसे का शिकार, क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे विमान

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हुई है। इस विमान में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे। DGCA ने जानकारी दी है कि एअर इंडिया B787 ड्रीमलाइनर एयरक्रॉफ्ट ने दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और वह टेक ऑफ के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। इस विमान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होम मिनिस्टर अमित शाह से बात की है। अमित शाह हादसे की खबर मिलते ही गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं। अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी वो क्रैश हो गई। उश समय प्लेन में 242 लोग सवार थे और उसमें उस वक्त गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे। जब विमान के साथ हादसा तब विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के पास थी। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी मौजूद थे। प्लेन के गिरते हुए एक बड़ा धमाका हुआ है। हादसे के तुरंत बाद एक तेज धमाके की आवाज ने पूरे इलाके को दहला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेघानी नगर से वस्त्रापुर तक, लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में धुएं का घना गुबार आसमान में छा गया। यह दृश्य इतना भयावह था कि स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और इलाके में दहशत फैल गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर