Explore

Search

August 30, 2025 10:44 pm

जादूगर आँचल का किया सम्मान

भीलवाड़ा। सतत सेवा संस्थान द्वारा मेवाड़ की शान और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का गौरव बढ़ाने वाली विश्वविख्यात जादूगर आंचल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। जादूगर आँचल पिछले 27 वर्षों से देश-विदेश में अपने अद्भुत जादुई प्रदर्शन से लाखों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर चुकी हैं। उन्होंने कई विश्व कीर्तिमान स्थापित कर भारतीय जादू कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। उनकी कला, समर्पण और निरंतर प्रयासों ने मेवाड़ सहित सम्पूर्ण भारत का मान बढ़ाया है। संस्थान के संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा ने कहा महज 5 वर्ष की उम्र में जादू की दुनिया में कदम रखने वाली आँचल ने अपनी मेहनत और लगन से फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। उनकी प्रेरणादायक यात्रा से आज अनेक माता-पिता अपनी बेटियों के सपनों को समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “जादूगर आँचल का सम्मान करना, हमारी सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को सम्मानित करने जैसा है। उन्होंने मेवाड़ के गौरव को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया है। इस दौरान सतत सेवा संस्थान के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य, महामंत्री कृष्ण कुमार टेलर, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गजानंद बोहरा, पंकज अग्रवाल एवं जगदीश जागा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर