Explore

Search

July 2, 2025 1:07 am

चार क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित कार जब्त

चित्तौड़गढ़। जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक महिन्द्रा एक्सयुवी गाड़ी से 407 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। शनिवार को एसएचओ शम्भुपुरा रामलाल मीणा उ.नि. अपने थाने के जाप्ता सरहद घटियावली पंहुच गांव के बाहर चित्तौडगढ जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक सिल्वर रंग की गाडी आती हुई नजर आई जिसके पास आने पर उक्त वाहन के चालक को पुलिस जाब्ता ने रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन के चालक ने नाकाबन्दी तोड कर नेतावलगढ़ पाछली गाँव की तरफ जाने वाले रोड पर घुमा कर गाडी को भगा कर ले जाने लगा। थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता ने उक्त वाहन का पीछा तो वाहन में से चालक सीट व चालक सीट के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति वाहन को छोड़ दोनो अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये। उक्त वाहन महिन्द्रा एक्स.यु.वी. की तलाशी लेने पर वाहन में 22 प्लास्टिक के कट्टो में 407 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर थाना शम्भुपुरा पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर