राजसमन्द (गौतम शर्मा)। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी राजसमन्द द्वारा शनिवार को कार्यवाही करते हुये राजसमन्द जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना में पदस्थापित एएसआई आनन्द सिंह रावत 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा हैं। परिवादी के पुत्र के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में परिवादी के पुत्र के साथ मारपीट नही करने, परिवादी की पत्नी को प्रकरण में आरोपी नही बनाने एवं प्रकरण में मदद करने की एवज में रिश्वत राशि 25 हजार रूपये लेते हुए आरोपी आनन्द सिंह रावत एएसआई पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसमन्द को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया किएसीबी चौकी राजसमन्द को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी आनन्द सिंह रावत द्वारा परिवादी के पुत्र के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में परिवादी के पुत्र के साथ मारपीट नही करने, परिवादी की पत्नी को प्रकरण में आरोपी नही बनाने एवं प्रकरण में मदद करने की एवज में रिश्वत राशि 30 हजार रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं। जिस पर एसीबी के राजेन्द्र प्रसाद गोयल उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज उदयपुर के सुपरवीजन में एसीबी चौकी राजसमन्द के रतन सिंह राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय टीम के अग्रिम ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी आनन्द सिंह रावत को रिश्वत राशि 25 हजार रूपये भारतीय चलन मुद्रा के 500 रूपये के 50 नोट कुल 25 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। वही आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान में जुट गई है।


