बेगूं। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 15 जून से 30 जून तक चलने वाले धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश के निर्देशन मे रविवार को खेरपुरा में आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूं बीडीओ सुरेश गिरी गोस्वामी ने देते हुए बताया कि कि शिविर का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराना है। जिले में अभियान के अंतर्गत कुल 158 जनजातीय गांवों का चयन किया गया है, जहां 17 विभागों से संबंधित 25 प्रमुख गतिविधियों के अंतर्गत सेवाएं प्रदान की जाएंगी। खेरपुरा में आयोजित इस शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र,आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग), मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन सुविधा, तथा मातृ एवं शिशु कल्याण से जुड़ी सेवाएं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में सहायक बीडीओ विनोद बारेसा, नायब तहसीलदार जबरदान सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान नारू लाल भील, विधायक प्रतिनिधि कमलेश धाकड़, प्रशासक मंजू देवी धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि रमेश धाकड़,सेक्टर प्रधान प्रतिनिधि रतनलाल धाकड़, विकास अधिकारी पारस जैन सहित विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

