Explore

Search

August 31, 2025 7:00 pm

कलक्टर एवं सीईओ ने किया भेरुनाथ नर्सरी देवथड़ी का दौरा, जल संरक्षण गतिविधियों में लिया भाग

राजसमंद। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत आज जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृजमोहन बैरवा द्वारा ग्राम पंचायत सुंदरचा की भेरुनाथ नर्सरी, देवथड़ी का दौरा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पौधारोपण, साफ-सफाई, तालाब गहरीकरण जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किया।
कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से क्षेत्रवासियों में जल संरक्षण को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ। ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
जल संरक्षण जन अभियान की यह पहल भविष्य की पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर सिद्ध होगी इस दौरान सीईओ ब्रजमोहन बैरवा,मनरेगा कार्मिक व ग्रामीण मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर