Explore

Search

July 2, 2025 12:49 am

मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद

निम्बाहेड़ा। कस्बा से चोरी गई मोटर साईकिल के मामले मे कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी प्रतापगढ से गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल बरामद की है। बताया कि डाक बंगला रोड निम्बाहेडा निवासी शांतिलाल पुत्र ग्यारसी लाल तेली की मोटर साईकिल 18 मार्च 2024 को निम्बाहेड़ा में फाटक वाले पेट्रोल पम्प के सामने एक दुकान के बाहर खडी बाईक को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया।
ल थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार, मय जाप्ता द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर बाईक चोरी के आरोपी प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थानांतर्गत रातडिया निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार थोरी पुत्र रामचन्द्र थोरी को डिटेन कर मामले हाजा की वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी रवि के कब्जे से चोरी की मो.सा. हिरो बरामद कर जप्त की गई। आरोपी रवि कुमार को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर