Explore

Search

July 2, 2025 1:20 am

लायंस गोल्ड निम्बाहेड़ा की नवीन कार्यकारिणी गठित

निम्बाहेड़ा। लायंस क्लब गोल्ड निम्बाहेड़ा की सत्र 2025-26 के लिए सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी ने बताया कि सोमवार को लायंस क्लब गोल्ड की बैठक आयोजित कर क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए अध्यक्ष पद के लिए लायन विक्रमादित्य खेरोदिया को मनोनीत किया। इसके साथ ही नव गठित कार्यकारिणी में सचिव पद पर लायन विकास मूंदड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद पर लायन दीपक सोनी को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ लायन गोपाल नरेड़ी, लायन सुरेश सहलोत, लायन रमेश तोतला, लायन डॉ.आर.आर. बिश्नोई, लायन डॉ. कैलाश चारण, लायन शिवनारायण घुप्पड़, लायन अभिषेक सोनी, लायन श्याम सुन्दर अग्रवाल, लायन जगदीश राजोरा, लायन दीपक खटोड़, लायन अनिल धूत, लायन रवि दशोरा, लायन प्रहलाद दशोरा, लायन इंदर कुमार जीवनानी, लायन हिरानन्द लालवानी, लायन कुलदीप अग्रवाल, लायन नितेश अग्रवाल, लायन धर्मेंद्र मारू, लायन डॉ. उमर मुंसुरी, लायन दिलीप कुदाल, लायन योगेश कुमावत, लायन राज कुमार अग्रवाल, लायन सत्यप्रकाश जेथलिया, लायन कैलाश लड्ढा आदि सदस्यों ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का मुंह मीठा करा कर बधाई दी।

इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन सुरेश तोतला, जोन चेयरमैन (2025-26) लायन विजय आगार, लायंस क्लब निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष लायन नाना लाल भूतड़ा का भी स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन लायन मोहसिन अहमद ने किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर