
चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय जनसुनवाई, जन अभियोग तथा सतर्कता समिति की बैठक 19 जून 2025 गुरुवार को जिला कलक्टर अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला सूचना विज्ञान केंद्र में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में जनसुनवाई से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा, विभिन्न विभागों में प्राप्त जन अभियोगों के निराकरण एवं सतर्कता संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने एवं आवश्यक अभिलेखों के साथ बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

