चित्तौड़गढ़ से ख़बर,
नारकोटिक्स विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन,
रुद गांव में अफीम किसान के खेत से पकड़ी थी करीब 4 किलो अफीम, नीमच नारकोटिक्स विभाग की इस कार्यवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण,
करीब आधा दर्जन गांवों के महिला-पुरुष पहुंचे कलेक्ट्रेट, मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन, नीमच नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को निरस्त करने की ग्रामीण कर रहे मांग, ग्रामीणों का आरोप कार्यवाही नही करने की एवज में किसान के बेटे से 45 लाख रुपए की अधिकारियों ने की डिमांड


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़