बेगूं। शहीद रूपाजी कृपाजी राजकीय महाविद्यालय बेगूं में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के हाल ही में जारी हुए परीक्षा परिणामों में गंभीर गड़बड़ी की आशंका को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कॉलेज इकाई ने विरोध जताया है। इकाई अध्यक्ष हिमांशु धाकड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य को विश्वविद्यालय प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा और परिणाम को संशोधित कर दोबारा जारी करने की मांग की।
हिमांशु धाकड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परिणामों में लगभग सभी विद्यार्थियों को अनुतीर्ण कर दिया गया है, जबकि इनमें कई होनहार छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जो पूर्व में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। परिणाम की इस गड़बड़ी से विद्यार्थियों का भविष्य संकट में पड़ गया है और उनमें भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर निष्पक्ष रूप से परिणामों की पुनः समीक्षा की जाए और संशोधित परिणाम जारी किए जाएं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर सहमंत्री अनमोल धाकड़, पवन जोशी, जानकीलाल धाकड़, पवन, हरि सिंह, रुद्राक्ष, भेरूलाल, दीपक, लोकेश, पिंटू, धीरज, अनिल गुर्जर, अनिल धाकड़, अशोक, कविता, पायल, सुनीता, अन्नू सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही इस मामले में उचित कदम नहीं उठाया गया, तो परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

