Explore

Search

July 1, 2025 3:05 pm

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर हुआ आयोजन

भीलवाड़ा। जिलेभर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 हर्षाेल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शांति भवन (जैन स्थानक) में किया गया। इस अवसर पर सांसद के साथ ही विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी आमजन को दिखाया गया, जिसे प्रतिभागियों ने रुचि के साथ देखा। प्रारंभ में कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास संपन्न हुआ। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. निकिता चौधरी के निर्देशन में ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वक्रासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। विधायक अशोक कोठारी ने योग मुद्राएं कर नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा दी। जिला कलेक्टर संधू ने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, यूआईटी सचिव ललित गोयल, उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. महाराज सिंह, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. जी.एल. शर्मा, सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी सहित अनेक अधिकारी, संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं योग साधक उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने किया।

‘योग भी, वोट भी’ अभियान के तहत दिलाई गई मतदाता शपथ
कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘‘योग भी, वोट भी’’ अभियान के तहत मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांसद श्री दामोदर अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को मतदाता पंजीकरण, नैतिक एवं अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक किया गया। शपथ में सभी ने लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने एवं बिना किसी भेदभाव अथवा प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प लिया।

हर उम्र में दिखा उत्साह -हुआ संकल्प
प्रातः 6 बजे से ही भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाइड व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि “हम सदैव अपनी सोच में संतुलन बनाए रखेंगे, अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे और विश्व में शांति, आनंद एवं स्वास्थ्य का प्रचार करेंगे।”
इस दौरान योग संदेश आमजन तक पहुंचाया गया। बताया गया कि “योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग अभ्यास शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वयं, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। योग हमारी जीवनशैली में परिवर्तन लाकर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक हो सकता है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर