चित्तौड़गढ़। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित भगवती बालगृह बस्सी में शनिवार को बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से अभिरुचि शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बस्सी के तहसीलदार गजराज मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं थानाधिकारी मनीष वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर किया गया। यह शिविर 21 जून शनिवार से 29 जून रविवार तक चलेगा। शिविर में बच्चों को उनकी अभिरुचि के अनुसार आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, गायन, डांस विभिन्न अन्य खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके विकास के लिए प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए शिविर में उनके दैनिक जीवन के महत्व को बच्चों को समझाया की आगे चलकर पढ़ाई के अलावा, इस शिविर से सीखे गए कार्यों से किस प्रकार बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं एवं अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को शिविर में सफल होने की कामना की। विशिष्ट अतिथि बस्सी थानाधिकारी मनीष वैष्णव ने बच्चों को शिविर से अपना मन लगाकर सीखने की प्रेरणा दी एवं कहा कि इससे आप अपना फालतू समय टी.वी. एवं अन्य गतिविधियां जो कि आपके जीवन पर दुष्प्रभाव डालती है उससे बचे रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए हर वर्ष लगने वाले शिविर की जानकारी प्रदान की। अतिथियों द्वारा संस्थान के अध्यक्ष को आम बच्चों के लिए भी ऐसे शिविर बस्सी में लगाने के लिए कहा गया। संस्थान के अध्यक्ष ने आम बच्चों को भी इस शिविर से जोड़ने के लिए अतिथियों को आश्वस्त किया। शिविर में चित्तौड़गढ़ से बच्चों को डांस, गायन के लिए जॉर्डन सर एवं आर्ट एंड क्राफ्ट चेल्सी मैडम नियमित सेवाएं देंगे। साथ ही साथ पेंटिंग, रैंप वाॅक एवं अन्य गतिविधियों से निंबाहेड़ा से दीपक आमेटा भी सेवाएं देंगे। शिविर प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विनोद व्यास, भगवती लाल पांडिया, प्रेमलता, चित्रा सुखवाल, राहुल सुथार, पंकज पाराशर, मोहन लाल वैष्णव, मीना कंवर, पुष्पा कंवर आदि उपस्थित थे।

