Explore

Search

July 17, 2025 6:04 am

बिजली विभाग की लापरवाही से खतरा, चौराया क्षेत्र में बड़ले के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन

बस्सी। आवलहेड़ा चौराया क्षेत्र में स्थित बड़ले के ऊपर से गुजर रही बिजली विभाग की लाइन स्थानीय निवासियों के लिए खतरा बन गई है। चौराया क्षेत्र के बड़ले के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन लोगों के लिए खतरा बन चुकी है। यह बिजली लाइन बड़ले से सटकर गुजर रही है, जिससे वहां बैठे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी जगदीश कुमावत ने बताया कि यह लाइन नगरी से दला का खेड़ा स्थित कट्टा फैक्ट्री तक जा रही है, जो लंबे समय से बड़ले के ठीक ऊपर से गुजर रही है। इसके चलते हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खास बात यह है कि यह स्थान बसों के इंतजार के लिए प्रमुख पड़ाव है, जहां रोजाना कई ग्रामीण बैठते हैं।
निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार बिजली विभाग में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। विभाग की उदासीनता से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल्द ही बिजली लाइन को हटाकर सुरक्षित दिशा में स्थानांतरित करने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर