चित्तौड़गढ़। वंडर सीमेंट प्लांट में स्थापित की गई अत्याधुनिक रोबोटिक लैब का आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण किया। यह रोबोटिक लैब सीमेंट के क्षेत्र की पहली ऐसी तकनीकी पहल है, जो निर्माण क्षेत्र में आधुनिकता और स्वचालन की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लैब की कार्यप्रणाली, मशीनों की तकनीकी क्षमताओं तथा रोबोटिक तकनीकों की उपयोगिता को बारीकी से समझा और वंडर सीमेंट प्रबंधन की इस तकनीक की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने कहा कि इस तरह की लेबोरेट्री से सीमेंट निर्माण के क्षेत्र को नई दिशा एवं गुणवत्ता मिलेगी । इस अवसर पर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने वंडर सीमेंट के इस आधुनिक प्लांट की सराहन की एवं वरिष्ठ अधिकारियों को उद्योग क्षेत्र में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने पर धन्यवाद दिया । इस दौरान
अध्यक्ष भारत महेश्वरी, सचिन, सत्यनारायण व्यास, कोषाध्यक्ष रमेश कुमावत, ऋतुराज पालीवाल, वंदन शर्मा, हीरालाल, शाहनवाज, नीरज, नवीन गर्ग, नवीन, प्रीति त्रिवेदी, दीपाली बाफना, पुरु शर्मा, राहुल चेंगेरिया, रोहित मेनारिया, अनिल धाकड़, अजय प्रजापत, गोपाल सालवी, कल्पेश आदि उपस्थित थे।
